रामपुर, 7 दिसम्बर 2023: वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहाँ कहा कि "समाजवादी टीपू" और "सामंती सुल्तान" का "सपनों की सल्तनत का संग्राम" भी चौबीस के चुनावी चौपाल पर चारो खाने चित होगा।
आज ग्राम कोयला, रामपुर में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन में चल रहे घमासान पर श्री नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के "काम की गिनती, करिश्में के गणित" ने विपक्षी "जुगाड़ के जमघट को जनादेश के पनघट" से कोसों दूर कर कर दिया है। "सुल्तानी साम्राज्य के सपनों के सौदागरों" का सूपड़ा साफ कर दिया है।
श्री नकवी ने कहा कि "बिना ज़मीन के जमींदारी, बिना जनाधार के जागीरदारी" के सुल्तानी साम्राज्य के सामन्ती सनक का सूपड़ा साफ हो रहा हैं।
उन्होंने कहा कि पहली गैर कांग्रेसी सरकार, मोदी जी के कुशल नेतृत्व में बिना कांग्रेस के रहम- रिमोट के सुशासन की धाक और समावेशी विकास की धमक के साथ दो कार्यकाल पूरा कर तीसरे की तरफ बढ़ चुकी है, यही सफलता कांग्रेसी कुनबे की बौखलाहट का कारण है।
श्री नकवी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के दलों में अभी से उठापटक और कुश्ती, इस बात का सुबूत है कि गठबंधन की गठरी में कितने छेद और महत्वाकांक्षी मतभेद हैं।
श्री नकवी ने कहा कि ग्रैंड ओल्ड पार्टी "ठगी का ठठेरी बाज़ार" है, इतिहास गवाह है कि "ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको उसने ठगा नहीं", जो लोग धोखे के सामान से भरी कथित मुहब्बत की दुकान में पहुंच गए हैं वो भी ठगा महसूस कर कांग्रेस की चतुराई के चक्रव्यूह में घनचक्कर बन गए हैं।
श्री नकवी ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी के सुशासन, समावेशी विकास, सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देश के लोगों की कसौटी पर खरी उतरी है, मोदी सरकार ने 'साम्प्रदायिक तुष्टीकरण के रिवाज को समावेशी सशक्तिकरण के मिज़ाज, से परास्त कर समाज के सभी वर्गों की आँखों में खुशी, ज़िन्दगी में खुशहाली का माहौल बनाया। मोदी जी ने किसी भी समाज के विकास में कमीं नहीं की तो, वोट में कन्जूसी भी नहीं होनी चाहिए।अल्पसंख्यकों को भी वोटों के ठेकेदारों के चंगुल से बाहर निकल विकास की हिस्सेदारी के चौपाल पर आना होगा, दशकों के सियासी शोषण से मुक्त हो समावेशी सशक्तिकरण के साथ खड़े हों।
श्री नकवी ने कहा कि चौबीस के चुनाव में "मोदी के करन्ट से विपक्ष को 440 का झटका लगेगा"।
श्री नकवी ने कोयला ग्राम में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं आयुष्मान, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि, पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, स्वामित्व योजना आदि के लाभार्थियों को लाभार्थी प्रमाण पत्र एवं कार्ड का वितरण किया एवं खेत में जाकर ड्रोन द्वारा खाद एवं कीटनाशक का स्प्रे किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ख्यालीराम लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री हंसराज पप्पू, पूर्व विधायक श्री ज्वाला प्रसाद गंगवार एवं अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।