नई दिल्ली, 18 जनवरी, 2023: वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहाँ कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सांप्रदायिक वोटों की ठेकेदारी को परास्त कर समावेशी विकास में हिस्सेदारी को प्राथमिकता दी है।
आज नई दिल्ली में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में श्री नकवी ने कहा कि श्री मोदी जी की नीति का नतीजा रहा है कि आज समाज के हर वर्ग की समावेशी सशक्तिकरण में भागीदारी-हिस्सेदारी सुनश्चित हुई है।
पसमान्दा समाज पर पूछे गए सवाल के जवाब में श्री नकवी ने कहा कि जब श्री मोदी ने विकास में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया तो फिर वोटों में भेदभाव क्यों? श्री नकवी ने कहा कि तमाम संकटों-कंटकों के बावजूद प्रधानमंत्री श्री मोदी ने "समावेशी विकास, सर्वस्पर्शी सशक्तिकरण" के संकल्प के साथ हर वर्ग की सेहत- सलामती के लिए मजबूती से काम किया है।
तेलंगाना में कुछ राजनीतिक दलों द्वारा रैली के आयोजन पर पूछे गए सवाल के जवाब में श्री नकवी ने कहा कि "नेतृत्व का टोटा", "नकारात्मकता का लोटा" वाला गठबंधन कभी सफल नही होता।
श्री नकवी ने कहा कि "गठबंधन की गठरी में जितने छेद हैं, उससे ज्यादा विपक्षी प्रधानमंत्री उम्मीदवारों में मतभेद हैं।" "विपक्ष में दो दर्जन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों की प्रतीक्षा सूची अभी से बन गई है", इसे कहते हैं "बिना वेकेंसी का विलाप"।