नई दिल्ली, 8 फरवरी, 2023: वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहाँ कहा कि "तर्कों की कंगाली", "कुतर्कों का मवाली" बना देती है।
आज नई दिल्ली में पत्रकारों द्वारा कांग्रेस के हंगामे पर पूछे गए सवाल के जवाब में पूर्व संसदीय कार्य मंत्री श्री नकवी ने कहा कि जब ये सरकार में थे तो "हिट विकेट की हैट्रिक" बना रहे थे, अब विपक्ष में हैं तो "नो बॉल की न्यूसेन्स" में लगे हैं।
श्री नकवी ने कहा कि हर छह महीने में कांग्रेस के "डिफॉल्टर डायनेस्टी" की "हिट एन्ड रन" की "डर्टी डींग डेमोलिश" हो जाती है। फिर भी "रस्सी जल गई बल नहीं गया।" श्री नकवी ने कहा कि "करप्शन की विरासत, परिवार की सियासत" में सिमटी-सिकुड़ी "करप्शन की हिस्ट्रीशीटर" कांग्रेस "बिना तर्को के वार, बिना तथ्यों के तकरार" कर अपना ही बंटाधार कर रही है।
श्री नकवी ने कहा कि "फुकी बन्दूकों, छुटे कारतूसों" से "हिट एण्ड रन" का खेल टायँ टाँय फिस्स होता है।