पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहां कहा कि भारतीय संसदीय लोकतंत्र के "समावेशी विचारों का प्रवाह", "सामन्ती विकारों को परास्त" करता परवान चढ़ रहा है। आज सांविधानिक तथा संसदीय अध्ययन संस्थान द्वारा लेजिस्लेटिव ड्राफ्टिंग पर आयोजित एक ट्रेनिंग कार्यक्रम के समापन सत्र में पूर्व संसदीय कार्य मंत्री श्री नकवी ने कहा कि भारत दुनिया का अकेला, अनोखा और अग्रणी लोकतंत्र है जहां लगभग 900 से ज्यादा भाषाएं, दुनिया के सभी धर्मावलम्बी, 100 से ज्यादा फूड हैबिट, करोड़ों किसी भी धर्म को ना मानने वाले, 65 से ज्यादा कल्चर, 45 से ज्यादा परम्परागत वेशभूषा आदि वाली जनसंख्या के बावजूद "एक भारत श्रेष्ठ भारत" हमारी ताक़त है।
श्री नकवी ने कहा कि यही कारण है कि "राष्ट्रवादी विचारों की ताक़त को राजनीतिक विकारों की आफत" से बन्धक नहीं बनाया जा सका। हमारी समावेशी संस्कृति, संस्कार, संविधान, संकल्प ही सफलता के सशक्त सारथी हैं।
श्री नकवी ने कहा कि "सियासी असहमति" का "सामन्ती अंकड़" में बदलना संसदीय मर्यादा, संवैधानिक मूल्यों के लिए ठीक नहीं है।
श्री नकवी ने कहा कि आज भारतीय संसदीय व्यवस्था, हमारा जीवंत लोकतंत्र पूरी दुनिया के लिए एक आदर्श है। तमाम उतार चढ़ावों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र ने साबित किया है कि "डेमोक्रेसी कैन डिलीवर"।
श्री नकवी ने कहा कि आलोचना, असहमति, अभिव्यक्ति की आजादी, भारतीय संसदीय व्यवस्था की ताकत हैं लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि इस ताकत का दुरुपयोग संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों, मर्यादाओं पर प्रहार के लिए ना हो । "बोली की संवैधानिक आजादी को गाली की सियासी आतिशबाज़ी" नहीं बनने देना चाहिए।
श्री नकवी ने कहा कि दुनियाभर में डिजिटल युग ने संसदीय कार्य संस्कृति को बेहतर और सरल बनाया है। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत इसमें अग्रणी भूमिका निभा रहा है। सांविधानिक तथा संसदीय अध्ययन संस्थान एवं पार्लियामेंट्री रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट फॉर डेमोक्रेसिस (प्राइड) द्वारा 3 से 14 जुलाई तक लेजिस्लेटिव ड्राफ्टिंग पर ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में राज्यसभा, लोकसभा, राज्य की विधानसभाओं के साथ-साथ केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों के लगभग 70 अधिकारियों, कर्मचारियों ने भाग लिया। पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में आयोजित इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में लेजिस्लेटिव ड्राफ्टिंग की विभिन्न तकनीकों, सिद्धांतों की जानकारी दी गई।