वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहाँ कहा कि "कृषि प्रधान देश" के "कृषक प्रधान देश" बनने से परेशान कुछ लोग किसानों के "कन्धे पर बंदूक", "सियासी साजिश का संदूक" ले कर "गुमराह करने के गेम" में लगे हैं।
आज बिलासपुर, रामपुर में आयोजित "गांव महोत्सव" में अपने सम्बोधन में श्री नकवी ने कहा कि "गांव, गरीब, किसान को सियासी स्वार्थ का साधन बनाने वाले लोगों के छल" को मोदी-योगी सरकार ने किसानों के सशक्तिकरण के बल से ध्वस्त किया है। सरकार के किसानों की आमदनी दोगुना करने के प्रभावी प्रयास ने किसानो के शोषकों की नींद हराम और बिचौलियों की बेचैनी चौगुनी कर दी है।
श्री नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लाये गए कृषि क्षेत्र में सुधारों से देश के करोड़ों किसानों की "आँखों में खुशी, जिंदगी में खुशहाली" का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
श्री नकवी ने कहा कि "अमृत काल" में कृषि प्रधान भारत, कृषक प्रधान भारत के रास्ते पर चल पड़ा है जहाँ किसानों के अन्न का भरपूर दाम, अन्नदाता का भरपूर सम्मान है। दशकों से बिचौलियों के चंगुल में फंसे किसानों को आजादी दिलाकर किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण का रास्ता तैयार हुआ है। सभी फसलों की एमएसपी भी बढ़ा दी गई है।
श्री नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी देश के गांव, गरीब, किसान के हितों को समर्पित हैं। पिछले लगभग 9 वर्षों में "प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि" का लाभ 11 करोड़ से अधिक किसानों को हुआ है, इसके तहत लगभग 2 लाख 40 हजार करोड़ रूपए किसानों को दिए गए हैं जिससे विशेषकर छोटे किसानों को लाभ हो रहा है। "फसल बीमा योजना" का लाभ 11 करोड़ 40 लाख से ज्यादा किसानों को हुआ है। लगभग 23 करोड़ किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड दिए गए हैं।
श्री नकवी ने कहा कि मोदी सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि कृषि क्षेत्र सुदृढ़, सशक्त और आत्मनिर्भर हुआ है। आज भारत के अन्नदाता दुनिया भर को खाद्यान एवं अन्य उत्पाद मुहैया करा रहे हैं। पिछले साल लगभग 4 लाख करोड़ रूपए से ज्यादा के कृषि उत्पादों का निर्यात हुआ है, जो अब तक का सर्वाधिक है।
बिलासपुर, रामपुर में 17 मार्च से शुरू हुए इस तीन दिवसीय “गांव महोत्सव” में कृषि, कृषकों, आधुनिक तकनीक, "ग्रीन ट्रैक्टर" और इलेक्ट्रिक स्कूटर आदि से सम्बंधित प्रदर्शनी भी लगायी गई है। इसमें किसानों के कल्याण के लिए मोदी-योगी सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है।
श्री नकवी द्वारा इस अवसर पर कोरोना संकट के समय लोगों की सेहत-सलामती के लिए काम करने वाले कोरोना वारियर्स, सुरक्षा कर्मियों एवं उद्यमियों, कृषि के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मंत्री श्री बलदेव सिंह ओळख एवं अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।