o "सियासी पिच पर नो बॉल की बेवकूफी और हिट विकेट की बदहवासी" मैदान से बाहर कर देती है।
o सियासत में "बकैती, बेईमानी, बकवास बहादुरी बंटाधार करती है" जबकि "सेवा, सादगी, सामाजिक सरोकार पर संवेदनशीलता, उद्धार करती है"।
o हमें यह याद रखना चाहिए कि जनादेश का सम्मान, समावेशी सशक्तिकरण का संकल्प ही हमारा राष्ट्रीय कर्त्तव्य और धर्म है। समाज के आखिरी छोर के व्यक्ति का विकास ही हमारा लक्ष्य है।
o सुशासन मोदी सरकार और योगी सरकार की "यूएसपी" है और सर्वस्पर्शी सशक्तिकरण "हॉलमार्क" है।
(1) o "छद्म धर्मनिरपेक्षता और तुष्टीकरण के राजनैतिक छल" को भाजपा ने "समावेशी विकास के बल" से ध्वस्त किया है जिससे "3बी ब्रदरहुड" (बलवाई-बाहुबली-बकैत) बौखलाया हुआ है।
o मोदी-योगी ने धर्म, जाति, क्षेत्रवाद, साम्प्रदायिक संकीर्णता के अवरोध को ध्वस्त कर समावेशी सशक्तिकरण की मजबूत बुनियाद रखी है।
o उत्तर प्रदेश में "कर्फ्यू, क्राइम और करप्शन की विरासत" और "दंगों और दबंगों की सियासत" पर मोदी-योगी युग ने विराम लगा दिया है।
o मोदी-योगी का "सर्वस्पर्शी विकास" का संकल्प ही समाज के हर तबके की "आँखों में खुशी और जिंदगी में खुशहाली" की गारंटी है। हमें इस मार्ग को बिना अवरोध के आगे बढ़ाना है।